राजेश कोठारी
करेड़ा। देशभर में हुए नये कानून को लेकर उपखंड कार्यालय में वीसी का आयोजन किया गया।
वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने देश के नये कानून के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि देश में महिलाओं व बच्चों पर बढ़ते अत्याचार एव अपराध में कमी लाने को लेकर नये कानून बनाये गये है । सुबह 10 बजे वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, डीजीपी यू आर साहू ने वीसी के माध्यम से जानकारी दी इस दौरान थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर, सीएलजी सदस्य, पत्रकार, जनप्रतिनिधि, सुरक्षा सखी, ग्राम रक्षक सदस्य उपस्थित थे। वहीं अब नये कानून से आधुनिक न्याय प्रणाली स्थापित होगी जिसमें पुलिस में आनलाइन शिकायत दर्ज करना ,जीरो एफआईआर , एसएमएस के जरिये समन भेजना, सभी जघन्य अपराधों के वारदात स्थल की अनिवार्य वीडियोग्राफी जैसे प्रावधान शामिल हैं ।