भीलवाड़ा । जिले में अवैध खनन पर प्रभावी कार्यवाही के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही चल रही है पारोली थाना पुलिस ने अवैध गार्नेट खनन पर कार्यवाही करते हुए 2 ट्रेक्टर, 1 ट्राली और मौके से 6 सेपरेट मशीन जप्त की है । थाना प्रभारी प्रभारी लाल के अनुसार गुप्त तरीके से मुखबिर की सूचना मिली की थाना क्षेत्र के कंवलियास गांव के पास जंगल में अवैध गार्नेट का खनन बड़े पैमाने पर चल रहा है जिस पर टीम का गठन किया और मौके पर दबिश दी । इस दौरान माफिया कार्यवाही की भनक लगने के बाद मौके से फरार हो गए वही मौके से 6 सेपरेटर मशीन, एक ट्रेक्टर और 2 बिजली बनाने के डायनामो जप्त किए । इस कार्यवाही के बाद अवैध गार्नेट कपारोबार से जुड़े माफिया भूमिगत हो गए ।


