बून्दी – स्मार्ट हलचल|देईखेड़ा कस्बे में कोटा दौसा मेगा हाइवे के किनारे स्थित देवनारायण बाग में मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर भजन कीर्तन किये गए, राम जी से राम राम कहियो जी ” वीर हनुमान अतिबलधामा ” आदि भजनों से भक्तों में हनुमानजी की स्तुति की हनुमान चालीसा व अखंड सीताराम धुन का पाठ किया गया। हनुमान जी की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया । कन्द मूल फलों व मिठाइयों व सूखे मेवे का भोग लगाया गया, महाआरती के बाद प्रसादी वितरण की गई। इस अवसर ग्रामाचार्य रमेश चन्द्र गौतम, देईखेड़ा थानाधिकारी चन्द्रभान सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश व्यास, पुजारी मुकट सेन, बृज राज, देवनारायण मन्नू भरत गौतम आदि मौजूद रहे और भगवान के भजन कीर्तन किये ।