विप्र फाउंडेशन ने किया अभिनंदन
बजरंग आचार्य
सादुलपुर,स्मार्ट हलचल/विप्र फाउंडेशन , ब्राह्मण पंचायत कार्यकारिणी सदस्यों एवं धरेड़ परिवार की तरफ से समाज के गौरव वीर शर्मा पुत्र मुकेश शर्मा को सम्मानित किया गया।आपको बता दे कि वीर शर्मा ने वाको इंडिया इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता मे गोल्ड मैडल जीत कर समाज एवं देश का नाम रोशन किया। जिस पर पुरे ब्राह्मण समाज ने वीर शर्मा की इस उपलब्धि पे मिठाई खिला कर हर्ष जताया।इस मोके पर विप्र फाउंडेशन राष्ट्रीय सचिव मुकेश रामपुरा, युवा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला सचिव रामविलाश शर्मा , तहसील उपाध्य्क्ष सतीश शर्मा, सुरेश शर्मा, बीजेपी मंडल अध्यक्ष प्रदीप अत्रि , चांदरतन कौशिक , विनोद धरेड़ , लक्ष्मी नारायण धरेड, भागमल शर्मा , सुशिल अत्रि , विनोद धरेड़, लाला शर्मा एवं अन्य समाज के लोग उपस्थित रहे।