रोहित सोनी
भीम|मगरे के वीर शिरोमणि सुरावत वंशज के सुराजी की प्रतिमा मंगलवार को धनतेरस के शुभ अवसर पर लसाड़िया ग्राम पंचायत के करकाला में की गई ।ग्राम करकाला निवासी बनवीर सिंह ने बताया कि सुराजी सुरावत वंशज के दादा हैं जिनकी प्रतिमा कुकड़ा के गणपत जी मदन जी व बंटी जी महाराज के हाथों विधिवत पुजा पाठ कर ढोल नगाड़ों मंगल गीतो एवं सूराजी के जयकारों के साथ सैकड़ो पुरुष और महिलाओं रही जिसमें महिलाओं की सहभागिता भी पुरुषों के सम्मान रही। इस शुभ अवसर पर सभी ने गुड़ से मुंह मीठा कराकर प्रतिमा को ग्राम करकाला में स्थापित की गई।इस अवसर पर रिटायर्ड प्रिंसिपल गोविंद सिंह,गांव के धन्ना सिंह ,रणजीत सिंह, मदन सिंह, खुमान सिंह, पूर्व सरपंच डॉऊ सिंह ,पूर्व सरपंच प्रभु सिंह, नारायण सिंह कैशियर, दूद सिंह ,कालू सिंह, भैरू सिंह, नरेंद्र सिंह, भूर सिंह पटेल, उदय सिंह, खुम सिंह, करण सिंह, कालू सिंह, जेठ सिंह, पूनम सिंह, मोहन सिंह, नरेंद्र सिंह, हरि सिंह, लक्ष्मण सिंह ,वीरम सिंह, भगवान सिंह कमांडो, जेठ सिंह, भोम सिंह सुरेंद्र सिंह ,हीरा सिंह, पूर्व सरपंच बाबू सिंह, मोहन सिंह अध्यापक ,दूध सिंह, मिठू सिंह सहित भारी संख्या में सुरावत वंशज के लोग मौजूद रहे।