भीलवाड़ा में ‘वेज बिरयानी’ के नाम पर राजनीति
स्टॉल से हटवाए गए बोर्ड, ठेलेवालों ने कहा– रोज़ी-रोटी पर असर
भीलवाड़ा, स्मार्ट हलचल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा दिवस कार्यक्रम के दौरान प्रतापनगर क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब विवाद सामने आया। विधायक अशोक कोठारी की टीम ने ठेलेवालों के उन स्टॉलों से ‘वेज बिरयानी’ लिखे बोर्ड हटवा दिए, जिन पर शाकाहारी बिरयानी परोसी जा रही थी।
टीम का कहना था कि “बिरयानी शब्द सुनते ही आम जनता के मन में नॉनवेज बिरयानी का भ्रम पैदा हो सकता है, जिससे धार्मिक भावनाएँ आहत हो सकती हैं।”
इस कार्रवाई के बाद ठेलेवालों ने नाराज़गी जताई। उनका कहना है कि उन्होंने साफ लिखा था कि यह वेज बिरयानी है, यानी शाकाहारी बिरयानी, लेकिन बोर्ड हटवाने से ग्राहकों में भ्रम फैलेगा और उनकी रोज़ी-रोटी पर सीधा असर पड़ेगा।

स्थिति बिगड़ने पर प्रतापनगर थाना पुलिस को बुलाना पड़ा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को भी मौके पर लाया गया, लेकिन किसी तरह का गंभीर उल्लंघन नहीं मिला।
स्थानीय नागरिकों ने भी इस तरह के विवाद को अनावश्यक बताया और कहा कि शहर में सड़कों, पानी, बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं पर ध्यान देने की बजाय नेताओं का ध्यान ऐसे मुद्दों पर अधिक जा रहा है।


