कोटा हाइवे पर वाहन की टक्कर से पैंथर की मौत
मुकेश माहेश्वरी
लाडपुरा (स्मार्ट हलचल/चित्तौड़गढ़- कोटा मार्ग पर शनिवार रात्रि में लाडपुरा मेनाल के मध्य अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मादा पैंथर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लाडपुरा मेनाल के मध्य वन क्षेत्र में एक मादा पैंथर हाइवे पार कर रहा था । इसी दौरान सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी । इसके बाद पेंथर डिवाइडर पर नाली में बैठ गया जो निकल नही पाया व उसकी मौत हो गई ।पेंथर का शव देख रविवार दोपहर एनएचआई पेट्रोलिंग कर्मियों ने दुर्घटना की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेश चंद्र चौधरीव टीम मौके पर पहुंची। पैंथर के शव को कब्जे में लेकर मेनाल नाके पर ले जाया गया । वन्य कर्मियो की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा पैंथर का अंतिम संस्कार किया गया। हाईवे प्राधिकरण ने नहीं किये वन्य जीवों की सुरक्षा के उपाय वन सुरक्षा महासंघ के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ने बताया कि वन्यजीवों के जंगल मे सड़क पार कर जाने से आए दिन वन्य जीव दुर्घटना का शिकार हो रहे है ।लेकिन राजमार्ग प्राधिकरण कोई उपाय नही कर रहा है ।अब तक कई पेंथर, भालू सहितवन्य जीव हादसे का शिकार हो चुके हैं।संघ अब तक सुरक्षा उपाय की मांग करता आ रहा है ।