स्मार्ट हलचल\चौमहला|कस्बे में सोमवार को आयोजित होने वाले हिन्दू सम्मेलन को लेकर रविवार को वाहन रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।वाहन रैली फाटक बाहर सगज महाराज के यहां से शुरू हुई जो नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई श्री राम मंदिर पहुंची यहां रैली का समापन हनुमान चालीसा के साथ हुआ हुआ।सर्व हिंदू समाज द्वारा कस्बे में सोमवार को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई , कस्बे में हिंदू सम्मेलन से पूर्व शोभायात्रा निकाली जाएगी ,शोभायात्रा सत्यनारायण मंदिर से ढोल बाजे डीजे,आकर्षक झाकियां,बग्गी के साथ शुरू होगी,कलश यात्रा में महिलाएं आगे आगे कलश लेकर चलेगी ,शोभायात्रा का समापन श्री राम आइस फैक्ट्री मैदान में होगा ,सम्मेलन को संत नमन जी महाराज द्वारा संबोधित किया जाएगा। सम्मेलन को लेकर कस्बे में आकर्षक साज सज्जा की जा रही है नगर के मुख्य झंडा चौक पर आकर्षक सजावट की गई तथा कस्बे में जगह जगह हिन्दू ध्वज लगाए गए है।













