बून्दी- स्मार्ट हलचल|स्वतत्रंता दिवस से पहले बून्दी शहर देश भक्ति के रंग में रंगा नजर आया। सड़को पर हाथों में तिरंगा झंडा थामें आमजन, कर्मचारी और अधिकारी देश भक्ति से सराबोर नजर आये। मौका था बुधवार को खेल संकुल परिसर से आयोजित तिरंगा वाहन रैली का।अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित तिरंगा वाहन रैली को खेल संकुल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
वाहन रैली खेल संकुल से रवाना होकर खोजा गेट, आजाद पार्क, अंहिसा सर्किल, जिला कलेक्ट्रेट के सामने से होते हुए राजकीय सीनियर सेकेण्डरी स्कूल तक पहुँची। इस दौरान रास्तेभर में जगह-जगह तिरंगा वाहन रैली का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
यह आयोजन माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किये गये हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुँचाने और देश की आजादी के अमर सपूतों को नमन करने के उद्देश्य से किया गया।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रवि वर्मा, विद्युत विभाग के एसई (कार्यवाहक) आर के बैरवा, नगर परिषद आयुक्त धर्मेन्द्र मीणा, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक धनराज मीणा सहित आमजन व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।