ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तोडगढ जिले के शंभूपुरा क्षेत्र में सड़कों पर खड़े रहने वाले वाहनों की वजह से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही आये दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे है।ग्रामीणों ने बताया कि अरनिया पंथ से शंभूपुरा जाते समय स्लीपर प्लांट के सामने ओर उससे पहले एव उसके आगे भी बड़ी संख्या में वाहन रोड पर ही खड़े रहते है, जिसके कारण वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही यहाँ अव्यवस्थित यातायात की वजह से आये दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे है।
ग्रामीणों ने जल्द यहाँ से वाहनों को हटवाकर रोड को सुचारू करवाने की मांग की है, ऐसा नही होने पे रोड जाम की चेतावनी दी है।