पुलिस द्वारा आरटीओ विभाग को भेजी 11,500 गाड़ियों की सूची
सहारनपुर। स्मार्ट हलचल|ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर बार-बार चालान कटवाने वाले वाहन मालिकों पर अब पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने 11,500 गाड़ियों की सूची आरटीओ विभाग को भेजी है। जिन पर पांच से अधिक चालान पेंडिंग हैं और जिनका भुगतान वाहन मालिकों ने अब तक नहीं किया है। आरटीओ विभाग इन वाहनों को ब्लैकलिस्ट करने की तैयारी में है।
ब्लैकलिस्ट होने के बाद ऐसे वाहन न तो ट्रांसफर हो पाएंगे और न ही उनकी बिक्री आसानी से हो सकेगी। विभाग का कहना है कि कई वाहनों पर 25 तक चालान लंबित हैं, जो गंभीर लापरवाही का संकेत है। पुलिस का मानना है कि बार-बार चालान होने के बावजूद लोगों का भुगतान न करना ट्रैफिक व्यवस्था को प्रभावित करता है और सड़क सुरक्षा पर भी खतरा बढ़ाता है। इस कार्रवाई का उद्देश्य लोगों में नियमों के प्रति जागरूकता लाना और लापरवाह चालकों पर अंकुश लगाना है।


