राजेश कोठारी
करेड़ा। थाना क्षेत्र के हाथी भाटा गांव के पास वैन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई।
थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि बाबू पिता जेठ सिंह रावत निवासी मोटा काकर तहसील भीम ( 23 ) जो हाथी भाटा अपने रिश्तेदार से मिलकर बाइक से वापस गांव जा रहा था गांव से कुछ ही दूरी पर सामने से तेज गति से आ रही वैन ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया । घटना के बाद वैन चालक वैन लेकर फरार हो गया। वहीं घायल को भीम चिकित्सालय और वहां से भीलवाड़ा रेफर किया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी