भीलवाड़ा । जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर गुरुवार को कार और ईको वैन में जबरदस्त भिड़ंत हो गई ।टक्कर इतनी जोरदार थी की वैन उछलकर खाई में जा गिरी वैन में गैस कीट होने से उसमे ब्लास्ट हो गया और चालक जिंदा जल गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही कार में दंपत्ति सहित दो बच्चे और सवार थे जो घायल हो गए जिनका नजदीकी चिकत्सालय में उपचार करवाया गया । हादसे के बाद आईपीएस जतिन जैन और मांडलगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया । हाइवे पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई और जाम के हालात बन गए जिसे पुलिस ने खुलवाया । जानकारी के अनुसार कार मेनाल की तरफ से और वैन लाडपुरा की तरफ से आ रही थी । हाइवे पर फुलजी खेड़ा तिराहे पर जब वैन को चालक ने घुमाया तो सामने से आ रही कार उससे जा भिड़ी । वैन उछलकर 15 फिट गहरी खाई में गिर गई । वैन में ब्लास्ट हुआ और आग लग गई चालक राजकुमार पिता सोहनलाल ब्रह्मभट्ट की जिंदा जलने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही कार सवार पति पत्नी और उनके दो बच्चे घायल हो गए जिन्हे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया और उपचार करवाया । वैन में लगी आग पर अग्निशमन द्वारा काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक वैन जलकर खाक हो गई कार के भी अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए । वैन सवार चालक जलकर कोयला बन गया जिसे बाहर निकाला गया । बाहर निकालते वक्त मृतक के हाथ टूटकर जमीन पर गिर गए । शव को मांडलगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया और आवश्यक कार्यवाही करने के बाद शव परिजनों को सोपा।
