पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । सुभाष नगर थाना क्षेत्र मैं मदर टेरेसा स्कूल के समीप एक वैन में गैस भरते वक्त गैस का रिसाव होने से अचानक वैन में आग लग गई । आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई । सूचना पर पहुंची नगर परिषद की दमकलों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।मगर जब तक वैन पूरी तरह जल गई।क्षेत्र वासियों ने बताया कि यहां पर अवैध रूप से वाहनों में गैस भरी जाती है प्रशासन इस तरह अवैध रूप से गैस भरने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता है इसी के कारण यह हादसा हो गया वेन में गैस भरी जा रही थी इसी दौरान गैस का रिसाव होने से वेन में अचानक आग लग गई । हादसे की सूचना पर सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली , वही अचानक हुई इस घटना के कारण आसपास के क्षेत्र में डर का माहौल व्याप्त हो गया है ।













