करेड़ा। राजेश कोठारी
स्थानीय बस स्टैंड पर शहीद आजम वीर भगत सिंह की जयंती पर सांवरिया गौ रक्षक टीम द्वारा माला व फूल चढा करश्रद्धांजलि देते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। इस दौरान दिनेश आचार्य, गोविन्द सरगरा, विशाल आचार्य, मोंटी सैन, लोकेश आचार्य, गोविंद सालवी, उज्जवल आचार्य, अंकित कुमार सहित गौ रक्षक टीम के सदस्य उपस्थित थे ।