Homeराजस्थानकोटा-बूंदीअन्नकूट महोत्सव व वैश्य महासंगम 16 नवम्बर को

अन्नकूट महोत्सव व वैश्य महासंगम 16 नवम्बर को

अन्नकूट महोत्सव व वैश्य महासंगम 16 नवम्बर को

  • वृद्धजनों व प्रतिभाओं का होगा सम्मान, कई संकल्पों के माध्यम से समाज में किए जाएंगे सेवा कार्य।
  • सभी घटकों को एक मंच पर लाकर, आपस में रिश्ते होंगे प्रगाड
  • ड्रोन से अन्नकूट परिसर में होगी पुष्पवर्षा, पर्यावरण फ्रेंडली होगा अन्नकूट
    कोटा.
    अन्नकूट महोत्सव व वैश्य महासंगम -2024 का आयोजन सीएडी ग्राउंट में 16 नवम्बर हो आयोजित होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वैश्य समाज का यह अन्नकूट देश में अपनी अलग पहचान रखता है और लोग देशभर से यहां आते हैं और एकता का परिचय देते हैं। यह अन्नकूट सभी घटकों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है जिसमें सामाजिक समरसता के साथ सभी घटकों को एक मंच पर लाकर आपस में रिश्तों को प्रगाड करने का प्रयास किया जा रहा है। अन्नकूट महोत्सव के मुख्य संयोजक प्रकाश चंद गुप्ता व अध्यक्ष दिनेश विजय ने बताया कि अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला कोटा की ओर से आयोजित किए जा रहे अन्नकूट महोत्सव व महासंगम को लेकर वैश्य समाज के सभी घटकों को जिम्मेदारियां सौंपने के साथ ही घर-घर पहुुंचकर सम्पर्क कर पीले चावल बांटकर आमंत्रित किया गया है। दिनेश विजय ने कहा कि इस अवसर पर भोजन व्यर्थ नहीं जाए और सीमित मात्रा मेंं बने इसका विशेष प्रयास किया गया है।
  • श्री नाथ जी की झांकी होगी आकर्षण का केन्द्र, रक्तदान, देहदान, अंगदान को लेकर लगेगी स्टॉल
    जिला महामंत्री भुवनेश गुप्ता एवं जगदीश चुनेवाला ने बताया कि इस महाकुंभ में हर जाति धर्म को सामाजिकता का संदेश दिया जाएगा और उन्हें समाजसेवा से जोड़ते का प्रयास किया जाएगा ताकी मानव सेवा हो सके। भुवनेश गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर श्रीनाथ जी की झांकी आकर्षण का केन्द्र होगी। इस दौरान भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें देर रात तक धार्मिक भजनों की बयार चलेगी। भुवनेश गुप्ता ने बताया कि इस दौरान वैश्य गौरव सम्मान और वैश्य शिरोमणि सम्मान भी दिया जाएगा।
  • 80 वर्ष से अधिक वृद्धजन व समाज की प्रतिभाओं का होगा सम्मान
    सम्मान समिति संयोजक डॉ. क्षिप्रा गुप्ता एवं अनुराधा विजय ने बताया कि इस अन्नकूट महोत्सव के दौरान समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा जिसमें आईएएस, आईपीएस, आरएएस सहित अपने क्षेत्र में महारथ व अर्हता प्राप्त करने वाले सम्मानित होंगे। इसके साथ ही समाज के 80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही जिस परिवार में केवल दो बेटिया हैंं उनका भी सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर समाज मे हो रहे बिखराव को रोकने के लिए एक कमेटी के माध्यम से परित्यागता और विधवाओं के लिए भी कार्ययोजना बनाकर परिवारों में समन्वय का भाव स्थापित करने का प्र्रयास होगा।
  • बेटियां हाथों सौपेंगी थाली, अतिथियों का करेंगी स्वागत
    महिला जिलाध्यक्ष रजनी गुप्ता एवं महामंंत्री अंजू गोयल ने बताया कि रोटी व्यवहार के साथ साथ बेटी व्यवहार की पहल को भी अब घर घर परंपरा बनाये जानी की बात पर बल दिया जाएगा। महिलाओं को आतिथ्य सम्मान और भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसे वह बखूबी निभाएंगी। युवती महामंत्री महिमा बंसल, महामत्री लवि विजय एव प्रियंका विजय ने बताया कि महिलाएं के साथ साथ वैश्य समाज की बेटिया युवतियां भी अपने स्तर पर तैयारियां कर रही है। युवतियों की भी एक टीम एक ड्रेस कोड में नजर आएंगी जो सेवा का पर्याय बनेगी। इस दौरान समाज कई संकल्प भी लेगा और सेवा के क्षेत्र में आगे बढेगा वहीं कुरीतियों को पीछे छोडा जाएगा।
  • 100 सुकन्या योजना के खाते खुलवाए जाएंगे
    संभाग प्रभारी गायत्री मित्तल व संरक्षक पुष्पांजलि विजय ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न समाजों की निर्धन कन्याओं के सुकन्या खाते खालने की व्यवस्था की गई है। इस दौरान 100 खाते खोले जाएंगे। युवा अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता एवं महामंत्री अनुुपम गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर ड्रोन से पुुष्पवर्षा की जाएगी। प्र्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश विजय, जगदीश अग्रवाल प्र्रोपट्री एवं संभागीय अध्यक्ष आरके राजवंंशी ने बताया कि इस दौरान प्रीवेडिंग शूट को बंंद करने का संकल्प लिया जाएगा साथ ही अन्य सामाजिक बुराईयों पर भी प्रहार किया जाएगा। उन्होंंने कहा कि अन्नूकूट मेंं किडस जोन, होगा, अन्नकूट कचरा मुक्त होगा, पर्यावरण फे्रडली होगा।
  • एक हजार किलो सब्जी से बने अन्नकूट का लगेगा भोग
    भोजन व्यवस्था समिति संयोजक एवंं कार्यकारी अध्यक्ष राम विलास जैन एवंं वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारका प्रसाद खंडेलवाल ने बताया कि अन्नकूट में बनाई जा रही प्रसादी में 1000 किलो सब्जी, 20 क्ंिवटल शंकर, 100 तेल के पीपे, 15 पीपे देशी घी, 100 किलो के 60 कटटा आटा, 80 केजी मिची, 50 केजी धनिया सहित अन्य खादय सामग्री लगेगी। इसकोंं बनाने के लिए जयपुुर, भीलवाडा, उदयपुु और कोटा के 100 से अधिक कारीगर व सहयोगी अपना योगदान देगे। इस आयोजन मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एके गुप्ता, सीपी विजय, डॉ. वीपी गुुप्ता का विशेष सानिध्य मिलेगा।
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES