Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़एक दिवसीय पशु चिकित्सा एवं बांझपन निवारण शिविर

एक दिवसीय पशु चिकित्सा एवं बांझपन निवारण शिविर

बन्शीलाल धाकड़ 

निम्बाहेड़ा 09 अक्टुबर|स्मार्ट हलचल/जे.के. सीमेंट वर्क्स द्वारा सामाजिक सेवा उत्तरदायित्व के तहत गांव फुटवाड़ में एक दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया | यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल एवं हेड एच आर प्रभाकर मिश्रा के मार्गदर्शन में चल रहे ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के अन्तर्गत समाज सेवी मधुसूदन पालीवाल द्वारा व्यक्तिगत तौर पर कैंप का दौरा कर किसानों को दवाई किट वितरण किया सी.एस. आर. प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि उक्त शिविर में डॉ.प्रवीण कुमार व उनकी टीम द्वारा शिविर में कुल गाय 12 भेस 29 एवं बकरी 42 कुल 14 पशुपालकों को कृमिनाशक , टॉक्स दवा ,मिनरल मिक्चर दवा का नि:शुल्क वितरण किया गया | उक्त शिविर में केंद्र प्रभारी नरेंद्र पाटीदार एवं ग्रामीण विकास अधिकारी श्री नंदकिशोर सोनी,कन्हैया,मोहन लाल की उपस्थिति में गोविंदराम जाट, रतन नायक , किशन , नायक , अर्जुन नायक रूपलाल एवम कई वरिष्ठ ग्रामीणजन व महिलाओं ने अपने पशु के स्वास्थ्य लाभ हेतु व्यक्तिगत तौर पर संपर्क कर दवाइयां प्राप्त की तथा अपने- अपने पशुओं के उचित रखरखाव हेतु जे.के. सीमेंट के पशु चिकित्सक द्वारा दिये गये सलाह हेतु आभार व्यक्त किया|जे.के. सीमेंट के उक्त कार्य की सभी ने सराहना की|

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
Amar Singh Ji
ankya
saras bhl
jadawat ji
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES