दिलीप जैन
चौमहला/स्मार्ट हलचल/उन्हैल कस्बे के पशु चिकित्सालय में करीब तीन साल के बाद गुरुवार को नए पशु चिकित्सा अधिकारी राजेश मेहता की नियुक्ति हुई। डॉ मेहता ने गुरुवार को उन्हैल पहुंचकर पशु चिकित्सालय में पदभार ग्रहण किया। कस्बे में दो गौशाला हैं व आसपास के एक दर्जन से ज्यादा गांवों के लोग अपने पशुओं का इलाज कराने के लिए अपने पशुओं को लाते थे, लेकिन पिछले तीन वर्ष से पशु चिकित्सा अधिकारी का पद रिक्त था। ग्रामीण अपने पशुओं के इलाज के लिए 14 किलोमीटर दूर चौमहला या आलोट मप्र ले जाते थे व पशुओं के टीकाकरण में भी परेशानी आती थी।