बन्शीलाल धाकड़
स्मार्ट हलचल/निम्बाहेड़ा 6 सितंबर जे.के. सीमेंट वर्क्स द्वारा सामाजिक सेवा उत्तरदायित्व के तहत गांव अरनोदा गौ शाला में एक दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया | यूनिट हेड श्री मनीष तोषनीवाल एवं हेड एच आर श्री प्रभाकर मिश्रा के मार्गदर्शन में चल रहे ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के तहत 103 गायों का प्राथमिक उपचार कर कृमीनाशक दवा पिलाई सी.एस.आर. प्रबंधक श्री मनीष कुमार ने बताया कि उक्त शिविर में डॉ.प्रवीण कुमार व उनकी टीम द्वारा कुल गाय 103 को कृमि नाशक , टॉक्स दवा , मिनरल मिक्चर , उपचार किया | उक्त शिविर में केंद्र प्रभारी नरेंद्र पाटीदार , कन्हैया लाल ,मदन, युवराज,रमेश डांगी एवं प्रोजेक्ट आफिसर श्री अरविंद सिंह व ग्रामीण विकास अधिकारी श्री नंदकिशोर सोनी किसान मोर्चा पूर्वी मंडल अध्यक्ष कैलाश सिंह झाला , किसान संघ तहसील प्रमुख सत्यनारायण शर्मा , प्रकाश पाटीदार ,धर्मेंद्र पाटीदार ,निर्मल पाटीदार ,सूरज लोहार,ताराचंद गायरी , किशन पाटीदार, श्यामसुंदर पाटीदार की उपस्थिति में जे.के. सीमेंट के उक्त कार्य की सभी ने सराहना की|