स्मार्ट हलचल
सुनेल 23 जून
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में 19 जुन को असम बार्डर पर देश की रक्षा करते शहीद जवान पवन प्रजापति को रविवार रात राम मंदिर परिसर श्रद्धांजलि दी गई। विश्वहिन्दु परिसद बजरंग दल प्रखण्ड अध्यक्ष दुधालाल माली ने बताया कि शहीद पवन प्रजापति को पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि देकर 5 मिनिट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में प्रान्त मिलन क्रेन्द्र प्रमुख राहूल राठौर, जिला सहमंत्री राजेश प्रजापति ,हेमन्त जोशी, दिनेश प्रजापति ,राजाराम प्रजापति ,बनवारी नागर, अमन गुप्ता अर्जुन गुर्जर ,कारूलाल राठौर ,सिताराम प्रजापति ,अशोक गौड़, रजनिश मोड आदि कार्यक्रता उपस्थित रहे।