सुनेल/स्मार्ट हलचल/सेवा बस्ती में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर संपन्न। जिला सह मंत्री हेमंत राठौर ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में केंद्रीय योजना के अनुसार सेवा सप्ताह के निमित्त एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन सलोतिया रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर सुनेल में किया गया ।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ सुनेल थाना अधिकारी विष्णु एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सक रामेश्वर बजरंग दल चित्तौड़ प्रांत मिलन केंद्र प्रमुख राहुल राठौर द्वारा बजरंगबली की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वल कर शिविर का उद्घाटन किया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राजेंद्र जोशी कैलाश चंद व्यास कंपाउंडर साहब, नंदलाल सोनी, लालचंद डिंडोरिया, रहे। प्रखंड अध्यक्ष दुधालाल माली एवं जिला सेवा सह प्रमुख राजेश प्रजापति ने सभी अतिथियों का तिलक निकालकर भगवा दुपट्टा पहनाकर श्रीफल भेंट करके स्वागत किया। चिकित्सा टीम में प्रेमचंद नागर ,कैलाश जी कंपाउंड लोकेश प्रजापत, राहुल कारपेंटर अजर मोहम्मद ,प्रहलाद नागर ने अपनी सेवाए दी। चिकित्सा टीम का स्वागत बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया । लगभग 67 लोगो ने शिविर में परामर्श ले उपचार प्राप्त किया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ता ने अपनी सेवाएं दी जिनमें सत्यनारायण नामदेव, लखन आर्यवीर ,दिनेश प्रजापति कालूलाल राठौर,बद्री लाल कारपेंटर, बनवारी नागर,जयेश प्रजापति ,यशवंत सेन ,शैलेश गौर,प्रशांत जोशी,रामू लुहार,दुर्गेश मेघवाल ,प्रहलाद मेघवाल,ललित वाल्मीकि उपस्थित रहे।