भीलवाड़ा । चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 भीलवाड़ा पर प्राप्त बाल श्रमिक की सूचना पर मानव तस्करी विरोधी इकाई प्रभारी अशोक कुमार विश्नोई, हेडकास्टेबल मुकेश पारीक, श्रम विभाग के श्रम निरीक्षक मुकेश कुमार एवं श्रम निरीक्षक आशीष कुमार यादव, चाइल्ड हेल्प लाइन के परियोजना समन्वयक हेमंत सिंह सिसोदिया, सुपरवाइजर राधेश्याम गुर्जर एवं केस वर्कर अरविंद वर्मा ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक 13 वर्षीय बालक को जोधडास चौराहे पर स्थित भूमिका कार केयर से बालक को बाल श्रम से मुक्त करवाया, रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बालक कार वाशिंग करता हुआ मिला, बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष चंद्रकला ओझा एवं सदस्य विनोद राव के आदेशानुसार बालक को उसके परिवार को सुपुर्द किया गया, भूमिका कार केयर के संचालक के विरुद्ध सदर पुलिस स्टेशन में किशोर न्याय अधिनियम की धारा 79, भारतीय दण्ड संहिता की धारा 374 एवं बाल श्रम प्रतिषेद अधिनियम की धारा 3 व 14 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया।