(पंकज पोरवाल)
भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल|वाइब्स फन एंड एक्टिविटी क्लब द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। क्लब के चेयरपर्सन डॉ.अर्चना अग्रवाल और प्रेसिडेंट ज्योति आर्य ने बताया कि इस इवेंट का उद्देश्य खेलकूद के माध्यम से महिलाओं के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीता बाबेल प्रदीप लाठी व ज्योति लाठी थे। क्लब के कल्चरल डायरेक्टर रीना डाड, स्पोर्ट्स डायरेक्टर मनीषा मेहता ने खेलकूद के महत्व को समझाया उनके मार्गदर्शन में सारी प्रतियोगिताएं बहुत ही शानदार ढंग से हुई कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान और सभी टीमों की पथ संचलन से हुई। स्पोर्ट्स इवेंट को होस्ट मनीषा मेहता के साथ प्रीति सिंघावत, सुमता जैन, सपना तातेड ने किया। क्रिकेट प्रतियोगिताओं में चार टीम वाइब्स थंडर स्ट्राइक, वाइब्स पिंक पैंथर, वाइब्स सुपरवुमन, वाइब्स फायर एंजिल्स ने भाग लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता में वाइब्स थंडर स्ट्राइक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और सितोलिया में वाइब्स फायर एंजेल्स ने प्रथम स्थान प्राप्त किया प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर था। चारों टीम्स के कप्तान निधि हेड़ा, खुशबू राठी, भारती काबरा और सुमता जैन ने अपनी शानदार कप्तानी में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इवेंट में विभिन्न प्रतियोगिताओं में दीपांजलि गुप्ता, रुचि अग्रवाल, दिव्या बोरदिया, मेघा, नेहा, वनिता, पूजा, चेतना जाजू, पूनम, सीमा, शालू, शिल्पी, हिमांशी शालिनी, शीतल, अंकिता, पायल, शोभिका ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।













