राजेश कोठारी
करेड़ा – कस्बे में पिछले 15 दिनों से जलापूर्ति नहीं होने से ग्रामीण परेशान है साथ ही भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है ग्रामीणों ने बताया कि डाक बंगला के पीछे स्थित गोकुलधाम सोसाइटी में पिछले 15 दोनों से जलापूर्ति नहीं हुई है इस संबंध में ग्रामीणों ने कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने पंप सेट खराब होने की बात कही और दो दिन में पंप सेट ठीक करा कर पानी देने की बात कही मगर विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही के चलते 15 दिन बीत जाने के बाद भी पंप सेट ठीक नहीं कराया गया जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है और इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों को कस्बे के हेडपंपो से पेयजल के लिए पानी लाने के लिए भटकना पड़ रहा है
चंबल लाइन से जोड़ने की मांग ग्रामीण सत्यनारायण खारोल ने बताया कि जलदाय विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को कई बार सप्लाई की इस लाइन को चंबल की लाइन से जोड़ने की मांग की मगर विभागीय कर्मचारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं और सप्लाई जडाणा के कुएं से की जा रही है जो आए दिन पंप सेट खराब होने से जलापूर्ति बाधित रहती है अगर चंबल लाइन से जलापूर्ति की जाए तो पानी की समस्या नहीं होगी । वहीं ग्रामीणों का कहना की अगर समय रहते विभाग ने समस्या का समाधान नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।
इनका कहना
पंप सेट खराब होने की कर्मचारियों ने बताया था मगर अभी तक जलापूर्ति नहीं हुई है क्या कारण है पता करवाता हु
महेश नारायणिया
सहायक अभियंता जलदाय विभाग मांडल