स्मार्ट हलचल,बानसूर । नगरपालिका पार्षदो ने नगरपालिका के सामने वाइस चेयरमैन बनवारी लाल सैनी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया और मांगे पूरी नहीं होने पर सोमवार से धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी। वाइस चेयरमैन बनवारी लाल सैनी ने बताया कि तीन दिन पहले अधिशाषी अधिकारी से नगरपालिका क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का विवरण और लेखा जोखा मांगा गया था। जिसको लेकर ईओ ने गुरुवार का समय दिया गया था। ईओ की ओर से दिए गए समयानुसार नगरपालिका के पार्षदगण नगरपालिका पहुंचे लेकिन कार्यालय में ईओ मौजूद नहीं मिले। जब अधिकारी से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने असभ्य तरीके से बात की और आनन – फानन में फोन काट दिया। जिसको लेकर पार्षदों में रोष बन गया।पार्षदों ने निर्णय लिया कि नगर पालिका वाइस चेयरमैन के नेतृत्व में कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे और 3 दिन में मांगे पूरी नहीं करने पर सोमवार से भूख हड़ताल करेंगे।
इस दौरान वाइस चेयरमैन बनवारी लाल सैनी, पार्षद प्रकाश चन्द सैनी, राकेश कुमार, पूजा बाई, गिर्राज प्रसाद, नरेन्द्र शर्मा, सुनीता देवी सहित अन्य पार्षद गण मौजूद रहे
नगरपालिका पार्षदो ने किया धरना प्रदर्शन
RELATED ARTICLES