समाज सेवी पियूष गर्ग श्री वैष्णव अग्रवाल पंचायत बारां में उपाध्यक्ष मनोनीत
सी पी गोयल
बारां 26 मार्च। स्मार्ट हलचल/नवनिर्वाचित श्री वैष्णव अग्रवाल पंचायत की आमसभा की बैठक का शुभारंभ सोमवार को भगवान सत्यनारायण जी के मंदिर के सभा हाल में महाराजा अग्रसेन के छवि चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुआ । अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अशोक बंसल ने अपनी 45 सदस्यो की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें सर्वसम्मति से पियूष गर्ग पुत्र अशोक गर्ग सर्राफ को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। उधर पियूष गर्ग ने अपनी नियुक्ति को लेकर श्री वैष्णव अग्रवाल पंचायत के अध्यक्ष अशोक बंसल व वरिष्ठतम पदाधिकारीयो का सादर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी समाज के प्रति उन्हें सौंप गई है वह उस जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा लगन व ईमानदारी से निर्वहन करने का पूरा प्रयास करूंगा
गौरतलब है कि पीयूष गर्ग शहर के जाने-माने समाजसेवी वह सर्राफा व्यवसाई है एवं इनमें समाज सेवा का जबरदस्त जुनून है इनकी नियुक्ति इनके द्वारा किए गए विभिन्न सामाजिक कार्यों समाज के प्रति निष्ठा व समर्पण भाव को देखते हुए की गई
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष अशोक बंसल ने बताया कि 2 साल के लिए कार्यकारिणी का चुनाव किया गया है । नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सामाजिक क्षेत्र में विभिन्न कार्य व कार्यक्रमों को आयोजित करेगा जिससे समाज की सेवा भी होती रहेगी समाज के वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद एवं युवाओं का साथ हमें मिलता रहेगा उन्हें अपेक्षाओं के साथ समाज क्षेत्र नगर हित में अग्रवालसभा सदैव अग्रणी भूमिका में समर्पित रहेगी। पियूष गर्ग के उपाध्यक्ष बनने पर गौरव गुप्ता, दिनेश गर्ग ,राहुल गोयल, राकेश सिंघल, अनुराग जैन, चिराग गुप्ता, शुभम गुप्ता, प्रिंस अग्रवाल, वैभव गर्ग , महिला मंडल में अन्तर्राष्ट्रीय वेशय महिला महासम्मेलन की कार्यवाहक अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय महिला सम्मेलन की प्रदेश उपाध्यक्ष शशि गर्ग,नीतू गुप्ता, मंजू आनंद गर्ग , रूपाली गोयल, प्रियंका गर्ग,नीतू गर्ग, नीलू अग्रवाल,राजेश अग्रवाल, मंजू बंसल , सहित अग्रसमाज के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी।