कोटा । स्मार्ट हलचल|महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय टाकरवाड़ा में विदाई समारोह का आयोजन प्रधानाचार्य विजय पाल अध्यक्षता में आयोजित हुआ । जिसमे वाइस प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत रामप्रसाद मेघवाल का सामोर मनोहर थाना झालावाड़ मे प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति होने पर ओर राजेश जोशी का अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी का कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कोटा में पदोन्नति होने पर प्रधानाचार्य व स्टॉफ कार्मिक ने उन्हें भावपूर्ण विदाई दी । उनका विद्यालय परिवार की ओर से फूल माला पहनाकर , साफा बंधा कर , शॉल ओढ़ाकर , उपहार देकर सम्मान किया ओर पदोन्नति पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य द्वारा उनके सरल एवं मृदु स्वभाव और कुशल कार्य व्यवहार द्वारा स्कूल हित मे किए गए कार्यों की प्रशंसा की । इस अवसर नव आगंतुक सामान्य हिंदी व्याख्या सीमा मीणा का फूलमाला पहनाकर स्वागत कर कार्य ग्रहण करवाया । इस कार्यक्रम में व्याख्याता गुंजन गल्होत्रा , वरिष्ठ अध्यापक दिलीप प्रजापत , धर्मराज प्रजापत , प्रियंका गुर्जर , सोनू देवी मेहरा ,देवी शंकर मीणा , तरुणा कुमावत ,राजेश मीणा , निर्मला मेघवाल , ललिता मीणा , बलराम मालव ,कालू लाल मालव , लोकेश मालव ,मनीष बोरा ,गजेंद्र त्यागी ,रविंद्र नायक,रामनिवास सभी शिक्षकों उपस्थित रहे ।