गुलेल मारकर चरवाहों को घायल करने वाला बकरे चोरी का आदतन अपराधी गिरफ्तार, लूट डकैती ओर हत्या जैसे गंभीर मामलों में काट चुका सजा
स्मार्ट हलचल, बिजौलियां- चरवाहों को गुलेल से घायल कर उनके बकरे चोरी करने वाले शातिर अपराधी बिजोलिया पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि आरोपी पर पूर्व में मर्डर सहित अन्य गंभीर आरोपों में जेल की सजा काट चुका है। लंबे समय से पुलिस के द्वारा अपराधी की तलाश जारी थी। बिजोलिया थाना पुलिस के अनुसार चीता बड़ा निवासी रामस्वरूप कंजर चरवाहों को जंगल में पशु चराते समय गुलेल से पत्थर मारकर घायल कर देता था। इसके पश्चात बकरों को लेकर फरार हो जाता था। एक क्षेत्र में वारदात के बाद वह दूसरे क्षेत्र में वारदात को अंजाम देता था। मुखबिर की सूचना पर रविवार रात पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना पुलिस के अनुसार आरोपी पर लूट, डकैती, मारपीट और हत्या सहित कुल 8 मामले दर्ज है।