Homeभरतपुरपीड़ित परिवार को दी 1 लाख 30 हजार रू की सहायता राशि

पीड़ित परिवार को दी 1 लाख 30 हजार रू की सहायता राशि

पीड़ित परिवार को दी 1 लाख 30 हजार रू की सहायता राशि

अजीम खान चिनायटा

हिण्डौनसिटी। स्मार्ट हलचल/हिण्डौन क्षेत्र के गांव पाली निवासी करतार सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह जाट की 18 जनवरी 2024 को बिजली करंट लगने से मृत्यु हो गई थी। सर्व समाज सहायता टीम के सदस्य करतार सिंह चौधरी धंधावली ने बताया कि यह बहुत ही दुःखद घटना थी, चार बहिनों का अकेला भाई और चार बच्चों का पिता, एक लड़का व तीन लड़कियों का पिता गुजर गया, इनके पिता ने मजदूरी करके अपनी चार बेटियों सहित, इकलौते बेटे स्व करतार सिंह की शादी भी 7 वर्ष पूर्व हुई थी । दोनों पिता- बेटा मजदूरी करके इस परिवार का पालन-पोषण करते थे और एक पिता का इकलौता बेटा था जो गुजर गया, अब पूरे परिवार का विधवा पुत्रबधु और चार बच्चों का सहारा उनका बाबा अकेला रहा है । इस लिए सर्व समाज सहायता टीम करौली कि ओर सहायता राशि देने के लिए एक मुहिम चलाई गई मुहिम चलाकर पीड़ित परिवार के लिए 1,30,000रू सहायता राशि एकत्रित की गई । सहायता राशि को दो बच्ची आरजू व नैना के नाम पोस्ट आफिस में खाते खुलवा कर 65,000रू , 65,000रू जमा करा दिया गया है। जिसकी पास बुक पीड़ित परिवार को दी गई। सर्व समाज सहायता टीम के सदस्य करतार सिंह चौधरी धंधावली ने बताया कि सर्व समाज सहायता टीम टीम विगत दो वर्षो से लगातार कार्य सहायता कर रही है पूर्व में भी टीम कि ओर से गांव सीतापुर निवासी गोविन्द की दो भैंस जलकर राख होने पर पीड़ित परिवार को 15 मई 2022 को 57,506 रूपये की सहायता राशि एवं गांव खीपकापुरा निवासी पवन जाट की बकरी जलकर राख होने पर परिवार को 20 जून 2022 को 33,211 रूपये की सहायता राशि व गांव बाजनाखुर्द में को अनाथ बच्ची की शादी के लिए 04 नवम्बर 2022 को 44,100 रुपये की सहायता राशि प्रदान की और गांव खीपकापुरा में स्व श्याम सिंह की बच्चियों की 10 मई 2023 को बिना मां-बाप की अनाथ बच्चीयो की शादी में 1 एलईडी, 2 कूलर , 1 फ्रीज , 2 वेड , 2 आलमारी , 2 गद्दा , 2 तखिया , 2 वेडसीट , 4 कुर्सी, 1 टेविल कीमत 86000रू व 45,000रूपये नगद दी गई और पूरा डिस्पोजल सामान गिलास, दोना-पत्तल, चाय कप आदि सामान दिया गया उसके गांव सोमला स्व सुरेश जाटव की बच्ची की शादी टीम ने बिन वाप , विधवा मां की बच्ची की शादी में 73681रू सहायता राशि एकत्रित कर शादी में एक वैड , एक वैडसीट , दो तखिया , एक आलमारी , एक ड्रेसिंग टेबल , एक फ्रीज , एक कूलर , एक एलईडी , एक वक्सा , एक गद्दा , एक टेविल , दो कुर्सी , एक प्रेस , एक चौकी , एक विलोनी मशीन , एक मिक्सी , एक सिलाई मशीन , गैस चूला , एक ड्रेसिंग टेबल और 64 नग बर्तन और 11501रू बच्ची को नगद राशि दी गई और गांव खेड़ला वजीरपुर में विन मां वाप के चार अनाथ बच्चों के लिए एक 17×12 का पक्का मकान बनवाया गया जिनके पिता स्व फतेह सिंह व माता रिन्की जिनकी वीमारी के कारण मृत्यु हो चुकी थी । टीम के द्वारा 11 नम्बर 2023 शनिवार को बच्चों के लिए छोटी दीपावली के अवसर पर गृहप्रवेश कराया गया था और पाली निवासी स्व करतार सिंह के पीड़ित परिवार को गांव पाली पहुंचकर टीम ने 1,30,000रू सहायता राशि दी गई। इस अवसर पर भरत लाल, पंचायत समिति सदस्य इन्द्रेश कुमार जाटव, करतार सिंह चौधरी धंधावली, जीतराम, विष्णु कुमार, केहरसिंह, पप्पू, लीलाधर, वलराम, राहुल , महेंद्र, मीरा, गुड्डी, मल्ला आदि मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES