Homeराजस्थानअलवरअभिभाषक संघ चुनाव में प्रशांत हुण्डावाल 205 मतों से विजयी

अभिभाषक संघ चुनाव में प्रशांत हुण्डावाल 205 मतों से विजयी

धौलपुर ।स्मार्ट हलचल/अभिभाषक संघ का वार्षिक चुनाव संपन्न हुआ ।जिसमें 205 मतों से प्रशांत हुडावाल विजयी रहे हैं मुख्य चुनाव अधिकारी महेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि धौलपुर अभिभाषक संघका वार्षिक चुनाव संपन्न हुआ । जिसमें प्रशांत हुण्डावाल को 313 हरिशंकर मुद्गल को 108 मत, अशोक कुमार अग्रवाल को 29 मत तथा अमित कुमार उपाध्याय को 15 मत प्राप्त हुए।तीन मत निरस्त किए गए ।इस आधार पर 205 मतों से प्रशांत
हुण्डावाल को विजेता घोषित किया गया।वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर द्वारिका प्रसाद को 280 मत सैयद माहिर हसन रिजवी को 171 मत तथा 7 मत निरस्त किए गए। इस प्रकार 109 मतों से द्वारिका प्रसाद विजेता रहे ।
उपाध्यक्ष पद पर ऋषि कुमार शर्मा को 251 मत रामदीन को 209 मत प्राप्त हुए 8 मत निरस्त किए गए इस प्रकार 42 मतों से ऋषि कुमार शर्मा विजयी रहे ।
महासचिव पद पर विशाल शर्मा को 260 मत राजेश शर्मा को 195 मत तथा 13 मत निरस्त किए गए । इस प्रकार 65 मतों से विशाल शर्मा विजयी रहे ।
संयुक्त सचिव पद पर पुष्पेंद्र शर्मा को 252 मत जितेंद्र सिंह यादव को 206 मत प्राप्त हुए 10 मत निरस्त किए गए।इस प्रकार 40 मतों से पुष्पेंद्र शर्मा विजयी रहे ।
विजय प्राप्त उम्मीदवारों को चुनाव अधिकारी ने बधाई दी अपनी जीत पर बोलते हुए अध्यक्ष प्रशांत हुडावाल ने कहा कि मैं समस्त अधिवक्ताओं का आभारी रहूंगा जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया मैं सभी अधिवक्ताओं को साथ लेकर अधिवक्ताओं के हित में कार्य करूंगा।महासचिव विशाल शर्मा ने कहा कि मैं सदैव अपने साथी अधिवक्ताओं को साथ लेकर वरिष्ठ अधिवक्ताओं के मार्गदर्शन में अधिवक्ताओं के हित के लिए कार्य करूंगा। इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी ब्रजराज सिंह , कुसुमाकर गर्ग रंजीत दिवाकर ,सीपी कुशवाह, जय सिंह परमार ने मतगणना में सहयोग प्रदान किया।विजयी प्रतिभागियों को वरिष्ठ अधिवक्ता अतुल कुमार भार्गव, दीपक केन, कमलजीत सिंह ,अमित कमठान,
आरिफ हामिद खान ने बधाई दी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES