Homeराजस्थानकोटा-बूंदीएबीवीपी के आंदोलन की जीत प्राचार्या और सह आचार्य एपीओ संयुक्त सचिव...

एबीवीपी के आंदोलन की जीत प्राचार्या और सह आचार्य एपीओ संयुक्त सचिव ने जारी किया आदेश

महाविधालय प्राचार्य एवं सह आचार्य ने छात्रा एवं कार्यकताओं के साथ दुर्व्यवहार एवं तानाशाही गुंडागर्दी भ्रष्टाचार घोटालों से लिफ्ट थी प्राचार्या

युनुस खान

भीनमाल/स्मार्ट हलचल/अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भीनमाल के चल रहे अनिश्चिकालीन धरने के 12वे दिन राज्य सरकार द्वारा प्राचार्या एवं सह आचार्य को एपीओ किया गया। भीनमाल जी के गोवानी राजकीय महाविद्यालय भीनमाल में कार्यरत प्राचार्य शिप्रा रानी पोद्दार एवं सह आचार्य कोमल कत्याल द्वारा एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता, छात्रा कार्यकर्ता के साथ मारपीट, एनसीसी, एनएसएस,खेल कूद सामग्री में भ्रष्टाचार के आरोपों में लिप्त कॉलेज प्राचार्य एवं सह आचार्य को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था एबीवीपी की मांग पर उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने 30 जुलाई को प्रमुख शासन सचिव उच्च शिक्षा को जांच कमेटी बनाकर जांच करने के आदेश दिए थे ,जांच कमेटी ने 3 अगस्त ,शनिवार को भीनमाल महाविद्यालय में आकर जांच कर रिपोर्ट शासन सचिव उच्च शिक्षा विभाग को भेज दी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा के निर्देशों पर संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा ने प्राचार्य शिप्रा रानी व सह आचार्य कोमल कत्याल को एपीओ किया गया। और कार्यवाहक प्राचार्य के रूप में धर्मपाल ने चार्ज ग्रहण किया।एपीओ आदेश की सूचना पर परिषद के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल छा गया क्योंकि पिछले 12 दिन से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे थे। खुशी में कार्यकर्ताओं द्वारा पटाखे फोड़े , ढोल बजा कर मिठाई वितरीत की गई। और धरना मांग पूरी होने पर समाप्त किया गया ।

क्या था मामला

कुछ दिनों पहले महाविधालय में एबीवीपी का हेल्प डेक्स लगा हुआ था जिसमें एक छात्रा बैठी हुई थी तब प्राचार्या शिप्रा रानी ने छात्रा के साथ बदसूलकी करते हुए गलत टिप्पणियां की थी जब एबीवीपी का प्रतिनिधि मण्डल प्राचार्या से बात – चीत करने पहुंचे तब सह आचार्य ने कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करते हुए धक्का मुक्की देकर बाहर निकला वही एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने महाविधालय में हुए तानाशाही गुंडागर्दी भ्रष्टाचार घोटालों से लिफ्ट प्राचार्या एवं सह आचार्य के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया वही अनिश्चितकालीन धरना किया 12 दिन तक जारी रहा 12 वे दिन सरकार ने प्राचार्या एवं सह आचार्य को एपीओ किया गया।

जोधपुर से पहुंची थी जांच कमेटी की टीम

महाविधालय प्राचार्य एवं सह आचार्य के खिलाफ एबीवीपी का लगातार धरना जारी था वहीं कार्यकर्ताओं के मांग की सहमति पर उच्च स्तर कमेटी गठित कर शनिवार को जोधपुर से भीनमाल पहुंची थी जांच कमेटी की टीम जांच कमेटी की टीम ने जांच की रिपोर्ट शासन सचिव उच्च शिक्षा विभाग को दी जहां से प्राचार्य एवं सह आचार्य को संयुक्त सचिव अनुज सक्सैना ने आदेश जारी करते हुए एपीओ किया ।

इनका कहना है –

उप मुख्यमंत्री डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा का आभार वक्त करते है को अपने महाविधालय प्राचार्य एवं सह आचार्य के खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें एपीओ किया महाविधालय में उनके द्वारा तानाशाही भ्रष्टाचार घोटालों से लिफ्ट थे

उत्सव दवे नगर मंत्री एबीवीपी

मेरे छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन के समय हम प्राचार्य के पास पहुंचे उनको उद्घाटन के बारे में बता जब प्राचार्य ने हमे अतिथि तो को बुलाने की अनुमति देकर खुद ही महाविद्यालय से छूटी लेकर बाहर चली जाती है हमेशा से ही प्राचार्य एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करती है।

मयंक दवे छात्रसंघ अध्यक्ष जीके गोवानी राजकीय महाविद्यालय भीनमाल

महाविधालय प्राचार्य द्वारा यह गलत है कि छात्रा के उलार गलत टिप्पणियां करना शौभा नहीं देता एवं जब हम बात करने पहुंचते है तब हमारे साथ बदसूलकी करते हुए धक्का मुक्की देकर बाहर निकला जाता है हम महाविधालय प्राचार्य के समक्ष अपनी बात नहीं रखेंगे तो किसके साथ रखेंगे ।

पंकज कुमार माली जिला संयोजक भीनमाल

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES