बूंदी- स्मार्ट हलचल|राजस्थान रोडवेज में बूंदी डिपो में अधिकारियों ने नया प्रयोग करते हुए वीडियो कॉल के माध्यम से अब परिचालकों से सीधे वीडियो कॉल पर पूरी बस की वीडियो कॉल के जरिए जांच कर बिना टिकट यात्री कोई है की जानकारी और कितने यात्रियों के टिकट काटे हैं जानकारी जुटाना प्रारंभ कर दिया है इसी के क्रम में शुक्रवार को दिनांक 18 जुलाई को मुख्य प्रबंधक श्री घनश्याम गोड ने दो बसों की वीडियो कॉल के माध्यम से जांच की जिसमें बूंदी शाजापुर इंदौर में कार्यरत परिचालक श्री शेर सिंह की बस को झालावाड़ में आगमन पर जांच की गई तथा दूसरी बस के परिचालक श्री हरिप्रसाद मीणा को बूंदी गोठड़ा नैनवा जयपुर को टोंक में आगमन पर वीडियो कॉल के माध्यम से जांच की गई। घनश्याम गोड ने दोनों परिचालकों से वीडियो कॉल पर बात की तथा सभी यात्रियों के टिकट देखें और यात्रियों से रोडवेज की सुविधाओं एवं बसों की स्थिति आदि के बारे में जानकारी ली और यात्रियों से फीडबैक भी लिया इस नवाचार से बिना टिकट यात्रियों पर लगाम लगेगी साथ ही मुख्यालय के निर्देशानुसार प्रभावी निरीक्षण व्यवस्था लागू की जाएगी इस पूर्व में लंबी दूरी की बसों में बिना टिकट यात्रियों की जांच और पकड़ करने में परेशानी आती थी और उड़नदस्ते का प्रत्येक स्थान पर पहुंच पाना संभव नहीं था अब बूंदी आगार में बैठे-बैठे ही अधिकारियों द्वारा किसी भी बस की जांच वीडियो कॉल के माध्यम से की जा सकेगी एवं परिचालकों में डर बना रहेगा और यात्रियों में बिना टिकट ले जाने पर लगाम लगेगी