ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तौड़गढ़ जिले के बागुण्ड स्थिति प्राकट्य स्थल सांवरिया सेठ मन्दिर में 3 सितम्बर रात्रि में रंगारंग कार्यक्रम व भजन संध्या के नाम पर फूहड़ नृत्य किया गया, जिसको रोकने पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष भादसोड़ा निवासी प्यार चन्द्र सेन के साथ भी गाली गलौच करते हुए मारपीट की गई, इस कार्यक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो देखने वाले लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं, यह मामला यही नही रुका ओर वहाँ हो रहे गलत का विरोध करने पर सांवरिया सेठ के उन भक्त प्यारचंद सेन को महिला नृत्यांगना द्वारा माइक पर ही गंदी गालियां दी गई ओर स्टेज पर ही उस महिला और अन्य द्वारा उनके साथ मारपीट की गई, जिस समय बड़ी संख्या में दर्शक और प्रसासन एवं मन्दिर कमेटी मौजूद थी, लेकिन मन्दिर कमेटी ओर प्रसासन मुखदर्शक बने रहे।
प्यार चन्द्र सेन ने बताया कि गत वर्ष भी इस तरह का कार्यक्रम कमेटी द्वारा आयोजित किया गया जो सांवरिया सेठ जैसे प्रसिद्ध दरबार मे कतई शोभा नही देता हमने विरोध करके गत वर्ष भी रुकवाया ओर आगे से ऐसा नही करने के लिए भी निवेदन कमेटी से किया, लेकिन मन्दिर कमेटी ऐसे अशोभनीय कार्यक्रम करवाकर प्रसिद्ध मंदिर की गरिमा को तार तार कर रही है, जो कतई बर्दास्त योग्य नही है।
सेन ने बताया कि हम मन्दिर कमेटी से पिछले 20 साल से यहाँ गोशाला निर्माण का प्रस्ताव लेने का आग्रह कर रहे जिस पर तो कभी कोई ध्यान नही दिया गया ना ये लोग प्रस्ताव लेते लेकिन ऐसे फालतू के कार्यक्रमो में पैसे उड़ाए जा रहे है, वही उन्होंने कहा कि कमेटी अध्यक्ष सहित कुछ अन्य लोगो की तानाशाही की वहज से यहाँ पर यात्री परेशान रहते है, उन्हें मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नही करवाई जा रही है। साथ ही बताया कि कमेटी के अध्यक्ष उदयपुर रहते है तो ये ना तो समय पर आकर मन्दिर सम्भालते ना मीटिंग लेते जिससे यहाँ अव्यवस्था ओर अधिक बढ़ती जा रही है।
इधर वायरल वीडियो में महिला कलाकार ओर उनका साथी कार्यक्रम रुकवाने से नाराज होकर गन्दी गन्दी गालियां निकालते नजर आ रहे है, हालांकि हम वायरल वीडियो की पुष्टि तो नही करते लेकिन फिर भी ऐसे कार्यक्रम हमे धार्मिक भावनाओं से हटकर गलत राह पर लेजा रहे इस बात से इंकार नही किया जा सकता।
अब कमेटी की हो रही किरकिरी
इधर जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर व न्यूज़ चेनलो पर वायरल होने लगा तो लोग अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे है, जहा ज्यादातर लोग इसे कमेटी की सबसे बड़ी गलती बता रहे है, वही कुछ लोग ऐसे अभद्रता करने पर महिला कलाकार ओर इनकी टीम पर कानूनी कार्यवाही की बात कर रहे तो वही अधिकांश लोग ऐसे गलत कार्यक्रम को रुकवाने पर प्यार चन्द सेन का समर्थन करते नजर आए, इससे कही ना कही सांवरिया जी प्राकट्य स्थल मन्दिर कमेटी की किरकिरी तो हुई ही है साथ ही साथ सांवरिया सेठ के भक्तो की भावनाओ को भी गहरी ठेस पहुंची है।