भीलवाड़ा । फोटो वीडियो वेलफ़ेयर सोसायटी के तत्वावधान मैं भीलवाड़ा में वीडियो एडिटिंग की वर्कशॉप का आयोजन किया गया । अध्यक्ष पुष्पेन्द्र (पप्पी) सोनी ने बताया कि फोटो वीडियो वेलफ़ेयर सोसायटी भीलवाड़ा के द्वारा भीलवाड़ा, बनेडा, शाहपुरा,सवाइपुर,करेड़ा, गुलाबपुरा और आस पास के काफ़ी गाँव से फोटोग्राफर ने वर्कशॉप में हिस्सा लिया और वीडियोग्राफ़ी से जुड़ी नई नई तकनीक के बारे में बताया और आगामी शादी के सीजन के लिए फोटोग्राफी टिप्स एंड ट्रिक समझाए । वर्कशॉप के मेंटर स्वयं अध्यक्ष पप्पी सोनी और दीपक कुमार सेनी रहे । वर्कशॉप में अनुराग पत्रिया, राजेश बापना, मनीष अटारिया, मान सिंह, योगेश अग्रवाल, नवीन जिनगर, भेरु मेघवंशी, कैलाश माली रतन जांगीड, अशोक शर्मा, दिनेश बैरवा, नईम, लोकेश खटिक, महेंद्र जैन, रोशन साहू आदि उपस्तीथ रहे