पवन बावरी
भीलवाड़ा, स्मार्ट हलचल । स्वदेशी जागरण मंच भीलवाड़ा शाखा के द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन की तिथि के अवसर पर विदेशी कंपनियां भारत छोड़ो एवं विदेशी सामानों की होली जलाने का कार्यक्रम सूचना केंद्र चौराहे पर आयोजित किया गया। जिला संयोजक त्रिलोक चंद छाबड़ा ने बताया कि भारत छोड़ो आंदोलन अगस्त क्रांति के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सूचना केंद्र चौराहे पर ट्रंप की टैरिफ नीतियों के विरोध में विशेषकर चीनी अमेरिकी एवं तुर्की की वस्तुओं का बहिष्कार किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोफेसर बी एल जागेटिया ने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में अमेरिका द्वारा जिस प्रकार से आयात शुल्क 50% करके भारत के विदेशी व्यापार को हतोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है उसका स्वदेशी जागरण मंच विरोध करता है एवं भारतीय व्यापारियों उद्यमियों एवं उपभोक्ताओं से यह आह्वान करता है कि मन से देशी जरूरत से स्वदेशी एवं मजबूरी में ही विदेशी सामान का उपयोग करें और हो सके तो उसे मजबूरी को भी समाप्त करने का प्रयास करें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत सह समन्वयक राजेंद्र सिंह गहलोत ने कहा कि जब हमारे त्योहार स्वदेशी है तो उन त्योहारों को मनाने का समान विदेशी क्यों हो। भारतीय जनता को रक्षाबंधन के अवसर पर भारतीय कारीगरों द्वारा बनाई गई राखी एवं उपहार का ही प्रयोग करना चाहिए, जिससे भारतीय लोगों को रोजगार मिलेगा। जिला संयोजक त्रिलोक ने बताया कि पहलगाम की घटना के बाद ऑपरेशन सिंदूर ने पूरे विश्व को भारत की ताकत दिखाई है ।हमारे भारतीय हथियार के सामने पाकिस्तान द्वारा आयातित चीनी हथियार कमजोर साबित हुए। उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग कर विदेशी कंपनियों के बहिष्कार पर जोर दिया। युवा वर्ग को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजॉन फ्लिपकार्ट वॉलमार्ट आदि के द्वारा छद्म रूप से कम कीमत पर सामान बेचने की नीतियों के जाल में नहीं फंसने का आह्वान किया। इस अवसर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंका गया एवं विदेशी वस्तुओं की होली जलाई गई। इस कार्यक्रम में विचार विभाग प्रमुख अजय दरडा आसींद जिला संयोजक गोपाल गुर्जर भूतपूर्व प्राचार्य रोशन लाल पिपलिया, महानगर सहसंयोजक रवि कोली महानगर से संयोजक जानकी माली महानगर संयोजक दिलीप मीणा ,श्याम डोलिया भुवनेश की पारीक संचालन सहित अनेक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन प्रांत विचार विभाग प्रमुख डॉक्टर देवी लाल साहू ने किया।