79 स्वतंत्रता दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय समारोह में युवा सिंधी समाज सेवी गुलशन कुमार विधानी को सम्मानित करने से सकल सिंधी समाज में हर्ष व्याप्त हो गया. सिंधी समाज के मिडीया प्रभारी मूल चंद बहरवानी ने बताया कि सिंधी समाज द्वारा सिंधु नगर स्थित शहीद हेमू कालानी सर्कल, शाम की सब्जी मंडी के झूलेलाल मन्दिर सहित विभिन्न स्थानों पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में ध्वजारोहण कर आजादी की वर्षगाँठ को उत्साह और हर्षोल्लास से मनाया गया.
विधानी के सम्मान पर रमेशचन्द्र सभनानी, हेमन भोजवानी, वीरूमल पुरसानी, राम खोतानी, नानक जेठानी, गोरधन जेठानी, महेश खोतानी, गौ भक्त किशोर लखवानी, पंकज आड़वानी, ओम गुलाबानी, परमानंद गुरनानी, हरीश सखरानी, अशोक केवलानी, शेरू निहालानी, टिकम भगत, चीजन फतनानी, हरीश राजवानी, परमानंद गुरनानी, मंघा राम भगत, परमानंद सोनी, दीपक राजवानी, विनोद झुरानी, राजेश मखीजा, सकल सिंधी समाज ने नाथद्वारा सराय स्थित झूलेलाल मन्दिर में उनका सार्वजनिक अभिनंदन किया.