भीलवाड़ा । राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी 17 अक्टूबर को एक दिवसीय प्रवास पर भीलवाड़ा आ रहे है। सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी कल भीलवाड़ा में हरिशेवा धाम में बाबा शेवा राम जी के 108 वे प्राकट्य उत्सव कार्यक्रम के निमित प्रातः 11 बजकर 30 मिनिट पर आएंगे। हरिशेवा में दर्शन कर सत्संग का लाभ लेंगे व दोपहर 1 बजे अजमेर प्रस्थान करेंगे ।