विधायक बैरवा,प्रधान प्रतिनिधि चाडा सहित भाजपाइयों ने किया पोस्टर का विमोचन।
शाहपुरा@(किशन वैष्णव) शाहपुरा बनेड़ा विधायक लालाराम बैरवा के जन्मदिन पर विशाल नाइट एमएलए प्रो कब्बडी प्रीमियम लीग का आयोजन 11 दिसंबर से 13 दिसंबर शाम 6 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा के खेल ग्राउंड में आयोजित होगा।जिसके पोस्टर का विमोचन डाक बंगला शाहपुरा में किया गया। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि धर्मराज चाडा,नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा,नगर महामंत्री महावीर सेनी, पूर्व प्रधान गोपाल गुर्जर, कन्हैयालाल धाकड़,बलराम खारोल,सरपंच सत्यनारायण जाट,किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हरिसिंह लामरोड़,युवा नेता पवन सुखवाल,चीनू बैरागी,उदय चौधरी,बेनाथ जाट,महेंद्र जाट,रामधन जाट,सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।