4 करोड़ 32 लाख की लागत से नवीन स्कूल बिल्डिंग का शिलान्यास किया
स्मार्ट हलचल,गजानंद जोशी
पडेर,क्षेत्र के ग्राम पंचायत लुहारी खुर्द में मुख्या अतिथि जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा एवं अध्यक्षता जहाजपुर प्रधान कौशल किशोर शर्मा के सानिध्य में डीएमएफटीटी फंड से छ अतिरिक कक्षा कक्षों के 75 लाख निर्माण कार्य का लोकार्पण किया एवं ग्राम गांगीथला में चार करोड़ बत्तीस लाख की लागत से नवीन स्कूल बिल्डिंग का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में उप जिला प्रमुख शंकर सिंह गुर्जर,बृजराज सिंह खींची,जिला संयोजक जयसिंह मीणा,ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनोज सैनी,किसान मोर्चा अध्यक्ष प्रमोद सेन,रामकुंवार मीणा, पंचायत समिति सदस्य मोहित मीणा,गाडौली मंडल सयोजक जयराम मीणा,गुड़ियादेवी रमेश खटाना,सरपंच रामराज मीणा,राजेश शर्मा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद रहे।