विधायक मीणा ने सुनी जन समस्या हुआ मौके पर निस्तारण
स्मार्ट हलचल गजानंद जोशी
पंडेर, विधायक गोपीचंद मीणा द्वारा क्षेत्र में लगातार करवाए गए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण किया जा रहे हैं,इसी दौरान मंगलवार को लक्ष्मीपुरा गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 31 लाख की लागत से तीन अतिरिक्त नवनिर्मित कक्षा कक्ष का लोकार्पण हुआ,विधायक गोपीचंद मीणा एवं प्रधान प्रतिनिधि किशोर शर्मा ने लोकार्पण किया,वही स्कूल स्टाफ एवं ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों का माला साफा पहनाते हुए स्वागत किया,वही धोलाभाटा से ग्राम बीदी तक सड़क निर्माण कार्य का भी लोकार्पण विधायक गोपीचंद मीणा द्वारा किया गया,वहीं मंगलवार को लोकार्पण कार्यक्रम के बाद विधायक गोपीचंद मीणा ने जहाजपुर पंचायत समिति में लोगों की जन समस्या सुनी,वहीं क्षेत्र वासियों की समस्या का मौके पर निस्तारण करवाया गया,इस दौरान संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


