Homeभीलवाड़ाविधायक कोठारी का पुतला फूंका, एससी एसटी वर्ग उतरा विरोध में किया...

विधायक कोठारी का पुतला फूंका, एससी एसटी वर्ग उतरा विरोध में किया जोरदार प्रदर्शन

भीलवाड़ा । एस.सी./एस.टी. समुदाय की जमीने सामान्य वर्ग के नाम नामान्तरण नहीं होकर पूर्व में जो प्रावधान है उसे नियमित रखने की मांग को लेकर एस.सी/.एस.टी. वर्ग की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। शहर विधायक अशोक कोठारी द्वारा 2 दिन पूर्व विधानसभा में किये गये प्रश्न एस.सी./एस.टी. की जमीने सामान्य वर्ग के नाम नामान्तरण करने का प्रावधान रखा जो एस.सी./एस.टी. वर्ग के खिलाफ घोर अन्याय है। पूर्व में जो प्रावधान है कि एस.सी./एस.टी. की जमीन सामान्य वर्ग के नाम नहीं हो सकती। उसी प्रावधान को नियमित रखने के लिए एस.सी./एस.टी. समुदाय द्वारा आजाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी पंकज डीडवानियां के नेतृत्व मं सूचना केन्द्र चौराहे पर पुतला फूंका गया एवं विधायक कोठारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। इस दौरान युवा जिलाध्यक्ष खटीक समाज राजकुमार खटीक, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष शंकर मेघवंशी, आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष चिरंजीलाल बारोलिया, मुकेश, अर्जुन रेगर, जिला महामंत्री प्रहलाद बैरवा, देवेन्द्र खोईवाल, कैलाश पटेल, जस्सू, दीपक, परमेश्वर, उमेश गाडरी आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES