गजानंद जोशी
पंडेर । जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खजूरी के झिकरी गांव में बुधवार को आयोजित हरि बोल प्रभात फेरी कार्यक्रम में ग्रामीणों के आग्रह पर विधायक गोपीचंद मीणा एवं प्रधान प्रतिनिधि किशोर शर्मा पहुंचे।वहां उपस्थित प्रभात फेरी सदस्य एवं ग्रामीणों ने विधायक मीणा एवं प्रधान प्रतिनिधि शर्मा का माला साफा बंधवाकर ग्रमजोशी से स्वागत किया।वहीं हरि बोल प्रभात फेरी कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा भजन कीर्तन सहित हरि बोल के जयकारे गुजते रहे।विधायक मीणा एवं प्रधान प्रतिनिधि शर्मा ने हरी भजनों में राग मिलाते हुए भजनों का आनंद लिया।इसी प्रकार क्षेत्र के बिलेठा ग्राम पंचायत के झोपड़िया में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में विधायक गोपीचंद मीणा द्वारा 26 लाख की लागत से नवनिर्मित दो कक्षा कक्ष का शिलान्यास किया गया।विधायक मीणा सहित प्रधान प्रतिनिधि शर्मा का स्कूल स्टाफ एवं ग्राम वासियों द्वारा स्वागत कर आभार प्रकट किया।वहीं क्षेत्र के बैई ग्राम पंचायत के मालका खेड़ा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के 7 कक्षा कक्ष निर्माण कार्य लागत 80लाख वही सीसी सड़क माल का खेड़ा लागत 25 लाख का लोकार्पण कीया गया।कार्यक्रम मै विधायक गोपीचंद मीणा एवं प्रधान प्रतिनिधि किशोर शर्मा का 21किलो फूलों की भव्य माला पहनाकर ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया।इस दौरान पंचायत प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि,भाजपा कार्यकर्ता सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।


