भीलवाड़ा । ग्राम पंचायत भरक में जनसुनवाई में जनता से विधायक लादू लाल पितलिया ने आत्मीय भेंट की। उनकी समस्याओं को गहनतापूर्वक सुना तथा ‘सेवा परमो धर्मः’ के भाव के साथ समस्त समस्याओं के शीघ्र निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।इस अवसर पर पंचायत समिति प्रधान एवं समस्त पदाधिकारी, तहसीलदार राम चंद्र वैष्णव, जेईएन मुकेश , भारत सचिव राजकुमार आगाल , विधायक प्रतिनिधि मोहन शर्मा, राजू सुवालका, लाल सिंह, कालू सिंह, गुढ़ा ग्राम के वार्ड पंच नारायण सालवी, गोपीलाल जाट, मदन वैष्णव, बिकराई प्रकाश गर्ग, प्रशासनिक अधिकारी मंडल पदाधिकारी समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।