Homeस्मार्ट हलचलविधायक कोठारी ने ट्रैफिक पार्क व मानसरोवर झील के सार संभाल के...

विधायक कोठारी ने ट्रैफिक पार्क व मानसरोवर झील के सार संभाल के निर्देश दिए

भीलवाड़ा। विधायक अशोक कोठारी ने पटरी पार क्षेत्र आजाद नगर सेक्टर -Q में शमशान घाट के पास में स्थित ट्रैफिक पार्क को देखकर अधिकारियों की कार्य शैली पर नाराजगी जताई, इतना बड़ा उद्यान इस दयनीय स्थिति में है, यह तुरंत हम सभी का दायित्व है, हम इसको साफ, स्वच्छ बनाएं। मौके पर ही अधिकारियों को फोन करके कहा तथा स्वयं ने अपनी टीम को निर्देश दिए जेसीबी को तुरंत कार्य पर लगावे, यहां की पूर्ण साफ सफाई का कार्य होना चाहिए।इसी के साथ मानसरोवर झील के पास बबुल व झाड़ियां को भी देखकर तुरंत जेसीबी लगवाई, दोनों ही स्थान पर करीब दो-तीन दिन तक जेसीबी चलेगी।विधायक कोठारी ने जनता से भी अपील की है, सिर्फ सरकार व अधिकारियों पर ही निर्भर नहीं रहे, अपने स्तर पर कार्यकर्ता व कॉलोनीवासी भी श्रमदान करते हुए साफ सफाई कर पार्कों का सौंदरीकरण में अपना सहयोग प्रदान करे।आप व हम मिलकर भीलवाड़ा नगर को नीट व क्लीन सिटी बनाने का प्रयत्न करें। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा पूर्व जिला महामंत्री सत्यनारायण गूगड, भाजपा युवा नेता बादल सिंह, दिनेश सुथार, पंकज आडवाणी व स्थानीय कार्यकर्ता गण भी उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kedr
ankya om ji
jadhawat om ji
school ver
AD dharti Putra
logo
lalit om ji
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES