किशन खटीक/
रायपुर 11 जुलाई महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कार्यवाहक संस्था प्रधान नवीन कुमार बाबेल ने बताया कि शुक्रवार को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत आरपी हेमराज नागोरा ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया ।
विद्यार्थियों। का शैक्षिक स्तर जांचा बच्चों से इंग्लिश में पहाड़े पूछे तो बच्चों ने बढ़ चढ़कर उतर दिए
साथ ही नवीन कक्षा कक्षों का अवलोकन किया,पौधरोपण किया निरीक्षण के दौरान कक्षाएं सुव्यवस्थित रूप से संचालित की जा रही थी ।
बाबेल ने निरीक्षक को विद्यालय
में रिक्त सीटों हेतु जारी प्रवेश प्रक्रिया की प्रोग्रेस के बारे में जानकारी दी ।
नागौरा ने सकारात्मक संबलन प्रदान करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।