Homeभीलवाड़ाविद्यालयों में धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस, विद्यार्थी बने एक दिन के...

विद्यालयों में धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस, विद्यार्थी बने एक दिन के प्रधानाचार्य व शिक्षक

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के विद्यालयों में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन सादगी के साथ मनाया गया, शिक्षकों ने डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया । सवाईपुर, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ढ़ेलाणा, सोपुरा, सालरिया, रेड़वास, किशनगढ़ आदि कई स्कूलों में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ राधाकृष्णन के आदर्शों को जीवन में उतारने का आह्वान किया गया । सवाईपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। विद्यालय के शिक्षकों ने राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित किए, उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का अनुकरण किया । उप प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षक दिवस के मौके पर कक्षा 12 के छात्र भंवरलाल गाडरी को आज प्रधानाचार्य बनाया गया, इसके साथ ही अन्य विद्यार्थी आज शिक्षक बनकर कक्षा कक्ष में छात्र-छात्राओं को अध्ययन करवाया तथा विद्यार्थियों ने गुरुजनों को सम्मानित किया गया । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनकाखेड़ा में राजेश जाट को एक दिवसीय का प्रधानाचार्य बनाया गया । शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को डॉ राधाकृष्णन के आदर्शों पर चलकर शिक्षण कार्य को रुचिकर बनाने पर जोर दिया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES