रायपुर 18 अक्टूबर । चारोट ग्राम के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 68वीं जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक विद्यालयी ( छात्र / छात्र छात्राएं 14 वर्षीय ) एथलेटिक्स साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिता के सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होकर उद्घाटन किया । इस अवसर पर जिला प्रमुख बरजी देवी भील, विधानसभा संयोजक रामेश्वर लाल छिपा, पूर्व विधायक प्रत्याशी रूपलाल जाट, मौखुंदा मंडल अध्यक्ष मांगीलाल गुर्जर , मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश शर्मा, खेमाणा सरपंच बद्री लाल जाट, पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश सोनी, लेहरु लाल कुमावत ,हीरालाल गुर्जर , नंद गाडरी , चंदू पोखरणा , हिरा गुर्जर, देवरिया माधु तेली, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक गण, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।