भीलवाड़ा । स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज़ के तत्वावधान में आयोजित विधि विमर्श इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता तीन चरणों में संपन्न हुई। इस आयोजन को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना, प्रो-वाइस चांसलर प्रोफेसर मानस रंजन पाणिग्रही और प्रोफेसर रजिस्ट्रार राजीव मेहता का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ, जिन्होंने इसे सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया।प्रारंभिक राउंड 26 मार्च 2025 से आयोजित किए गए , जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी विधिक क्षमताओं का प्रदर्शन किया। इसके बाद, सेमीफाइनल राउंड 16 और 17 अप्रैल 2025 को आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों के तर्कशक्ति और विधिक ज्ञान की परख की गई। सेमीफाइनल राउंड के निर्णायक मंडल में अधिवक्ता कुनाल ओझा, सुरेश पालीवाल, कीर्ति सोलंकी, और प्रीति शर्मा शामिल थे।फाइनल राउंड 22 अप्रैल 2025 को आयोजित हुआ, जिसमें प्रतियोगिता के अंतिम चरण में छात्रों ने अपनी सर्वोत्तम क्षमता का प्रदर्शन किया। फाइनल राउंड के निर्णायक मंडल में पूर्व सत्र न्यायाधीश शिव कुमार शर्मा और वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश डाड शामिल थे।फाइनल राउंड में बीए एलएलबी चौथे सेमेस्टर के छात्र दिया पराशर, वैभव सरस्वत, और अभिषेक गुर्जर की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता। उनकी विधिक तर्कशक्ति और पेशेवर अंदाज ने निर्णायकों को प्रभावित किया। फाइनल राउंड में रनर-अप का स्थान अन्वेशा सूत्रकार, विशाल भानावत, और हिमांशु त्रिवेदी की टीम ने प्राप्त किया lइस अवसर पर स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज़ के सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. ओम प्रकाश सोमकुंवर, डॉ. विष्णुप्रिया दाधीच, डॉ. सुनाक्षी शर्मा, शशांक शेखर, वर्तिका मिश्रा, आदित्य दाधीच और वृंदा माहेश्वरी शामिल थे तथा मूट कोर्ट प्रतियोगिता के समन्वयन गौरव सक्सेना ने किया।


