रायला (लकी शर्मा)। शाहपुरा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भीलवाड़ा के आदेशानुसार, अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति शाहपुरा के निर्देशन में पीएलवी आशा महावर द्वारा माताजी का खेड़ा स्थित नरेगा कार्यस्थल पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में उपस्थित नागरिकों और असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों को उनके श्रमिक अधिकारों के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की जानकारी देते हुए नागरिकों को अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर बाल विवाह, दहेज प्रथा और कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुरीतियों के दुष्परिणामों पर विस्तार से चर्चा की गई। पीएलवी आशा महावर ने बताया कि ऐसी कुरीतियां समाज के विकास में बाधक हैं और इनका जड़ से उन्मूलन आवश्यक है।