Homeभीलवाड़ासंगम यूनिवर्सिटी द्वारा विधिक सहायता शिविर का सफल आयोजन

संगम यूनिवर्सिटी द्वारा विधिक सहायता शिविर का सफल आयोजन

भीलवाड़ा । विधि संकाय, संगम विश्वविद्यालय, भीलवाड़ा द्वारा गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं बॉयज़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पुर में आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश शिव कुमार शर्मा रहे, जिन्होंने संस्कृत श्लोक और कहानी के माध्यम से बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया। शुरुआत में प्रो वाइस चांसलर प्रो. डॉ. मानस रंजन पाणिग्रही विधिक सहायता शिविर के मुख्य उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए विधि जागरूकता को समाज के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।विशेष अतिथि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विशाल भार्गव ने बालिका सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि बालिकाओं के अधिकारों और सुरक्षा से संबंधित विषयों पर समाज को और अधिक संवेदनशील एवं जागरूक होने की आवश्यकता है।
विशेष अतिथि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नागेन्द्र सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सिविल न्यायाधीश ईशपाल सिंह, सिद्धार्थजीत कात्या तथा कृति शेखावत ने भी अपने विचार अभिव्यक्त किए और छात्रों व ग्रामीणों को विधिक अधिकारों तथा न्यायिक प्रक्रियाओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
विद्यालय की ओर से कल्पना जैन, प्रधानाचार्या, बॉयज़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पुर एवं भारती शर्मा, प्रधानाचार्या, गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पुर का विशेष सहयोग रहा।
संगम विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. डॉ. करूणेश सक्सेना ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करते रहने के लिए प्रेरित किया तथा रजिस्ट्रार डॉ. आलोक कुमार के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
शिविर के दौरान विधि संकाय के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए, जिनके विषय महिला शिक्षा, घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा एवं साइबर क्राइम थे। कार्यक्रम के अंत में विधिक सहायता बूथ स्थापित किए गए, जहाँ विद्यार्थियों ने विद्यालय के छात्रों एवं स्थानीय ग्रामीणों को उनके विधिक अधिकारों, न्याय तक पहुँच और सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान की। इसी क्रम में विद्यार्थियों ने गाँव में जाकर विधिक जागरूकता हेतु फीडबैक फॉर्म भी भरवाए।
कार्यक्रम का समन्वय सहायक प्रोफेसर शशांक शेखर सिंह द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन डीन इंचार्ज डॉ. ओमप्रकाश सोमकुवर ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में असिस्टेंट डीन गौरव सक्सेना, डॉ. विष्णुप्रिया दाधिच, डॉ. सुनाक्षी शर्मा, आदित्य दाधिच, वार्तिका मिश्रा एवं वृंदा माहेश्वरी उपस्थित रहे। मंच संचालन छात्रा ऋतिका चौधरी एवं दिया पराशर ने सफलतापूर्वक किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES